सोमवार, 29 अक्तूबर 2012

कृष्‍णदास

शरद रास

खेलत रास रसिक नंदलाला
 जमुना-पुलिन सरद निसि सोभित रचि मण्‍डल ठाढ़ी ब्रजबाला।।
 तत्‍ता थेई तत्‍ता थेई सब्‍द उघटत है बाजत झाँझ पखावज झाला।
 जम्‍यौ सरस खट राग सप्‍त स्‍वर कूजत कोमल बेन रसाला।।
 सन्‍मुख लेत है उरप तिरप दोउ, राधा रसिकिनी मदनगोपाला।
 मानों जलद दामिनी रसभरी कनक-लता मानौं स्‍याम तमाला।।
 सुरपुर-नारी निहारि परम रस अरु रतिपति मन्‍मथ बेहाला।
 थकित चंद गति मंद भयौ अति चूके मुनि ध्‍यान धरत बहु काला।।
 परम विलास रच्‍यौ नटनागर‍ विलुलित उरसि मनोहर माला।
 ’कृष्‍णदास’ लाल गिरिधर–गति पावत नांहिने स्‍वामि मराला।। 
(सूर सागर एवं परमानन्‍द सागर को छोड़कर कृष्‍णदास पद संग्रह ही आकार में सबसे बड़ा है। कृष्‍णदास के काव्‍य का वर्ण्‍य-विषय यद्यपि सभी रस की भगवल्‍लीलाएँ ही हैं तथापि चौरासी वैष्‍णवन की वार्ता के अध्‍ययन से प्रकट होता है कि उन्‍हें रासलीला का विशेष साक्षात् हुआ था। पुष्टिमार्गीय वल्‍लभकुल सम्‍प्रदाय के अष्‍टछाप कवियों में एक प्रख्‍यात कवि कृष्‍णदास का एक रासलीला पद जो राग 'खट'में निबद्ध है।) 

रविवार, 28 अक्तूबर 2012

राम गोपाल राही, लाखेरी (राजस्‍थान)

माँ
माँ की ममता अतुल प्रेम की
स्‍मृतियाँ गंगाजल
माँ के बिना कहाँ इस जग में
मिले स्‍नेह का आँचल
अधर-हृदय सच माँ का मंदिर
निर्मल मूरत माँ की
छवि अनोखी-अनुपम-सुन्‍दर
जब देखो तब माँ की
माँ का आशीर्वाद, भावना
है माथे का चंदन
करे सुवासित जीवन भर ही
माँ का स्‍मरण वंदन
ईश्‍वर ज्ञानाभास बाद में
पहले माँ का होता
माँ की गोद
स्‍वर्ग की सुषमा
स्‍नेह अनमोल खजाना
मातृ हृदय बैकुंठ निरुपम
ईश्‍वर ने भी जाना
अमृत को देखा कहाँ जग में
किसने भला पिया है
सच माँ स्‍तन पान ही अमृत
उसने जिसे पिया है।

दृष्टिकोण प्रवेशांक से साभार  

शनिवार, 27 अक्तूबर 2012

इला मुखोपाध्‍याय, रायपुर (छत्‍तीसगढ़)

कभी कभी
जिनको मैं
अच्‍छे से जानती हूँ
उनको भी
अनजान मालूम होती हूँ
कभी कभी
न समझ एक हवा

न समझ एक हवा
बह रही थी उस दिन
मैं समझ नहीं पा रही थी
आपको, स्‍वयं को और
भोले से उस उदासीन
बालक को
उलटी-पलटी हवा और
टूटे हुए पत्‍ते
नये ढंग से चिह्नित कर रही थी
हम सबको- हम जो नहीं है
वह बन गये
एक दिन  

दृष्टिकोण प्रवेशांक से साभार

शुक्रवार, 26 अक्तूबर 2012

डा0 मिर्जा हसन नासिर, लखनऊ


त्रिपदा छंद 

लेखक अब तू जाग रे।
भूल नहीं निज धर्म
कर्मों से मत भाग रे।।

काबा काशी एक हैं।
मस्जिद मंदिर एक
मज़हब भले अनेक हैं।।

कितने बेघर हो गये।
अजब हुई बरसात
सपने उनके खो गये।।

प्रीति-रीति न छोड़िए।
कहते ॠषि-मुनि-संत
सम्‍बंधों को जोड़िए।।

यादों की बारात है।
घेरे है अवसाद
बिन मौसम बरसात है।।

तिमिर हुआ सब दूर है।
घर में आया कौन
बिखरा चहूँ दिशि नूर है।।

दृष्टिकोण-5 से साभार 

गुरुवार, 25 अक्तूबर 2012

डा0 ब्रह्मजीत गौतम, भोपाल


जंगल में भी मंगल होगा
यादों का यदि संबल होगा
जीवन सुख से कट जाएगा
साथ तुम्‍हारा प्रतिपल होगा
प्‍यार-मुहब्‍बत से न रहे तो
हर पल घर में दंगल होगा
आज हमारी मुट्ठी में है
क्‍यों सोचें फि‍र क्‍या कल होगा
औरों को यदि धोखा दोगे
साथ तुम्‍हारे भी छल होगा
ले लो खूब दुआएँ माँ की
इससे मीठा क्‍या फल होगा
’जीत’ कदापि नहीं हारोगे
मन में यदि नैतिक बल होगा।

'दृष्टिकोण' प्रवेशांक से साभार 

बुधवार, 24 अक्तूबर 2012

साहिर लुधियानवी

साहिर लुधियानवी
अहल-ए-दिल और भी है अहल-ए-वफ़ा और भी हैं
एक हम ही नहीं दुनिया से ख़फ़ा और भी हैं
हम पे ही ख़त्‍म नहीं मस्‍लक-ए-शोरीदासरी
चाक दिल और भी हैं चाक क़बा और भी हैं

क्‍या हुआ गर मेरे यारों की ज़ुबानें चुप हैं
मेरे शाहिद मेरे यारों के सिवा और भी हैं

सर सलामत है क्‍या संग-ए-मलामत की कमी
जान बाकी है तो पैकान-ए-कज़ा और भी हैं

मुंसिफ़-ए-शहर की वहदत पे न हर्फ़ आ जाये
लोग कहते हैं कि अरबाब-ए-जफ़ा और भी हैं

मस्‍लक-ए-शोरीदासरी- दीवानगी का रास्‍ता, क़बा- चोगा

संग-ए-मलामत- पत्‍थर मार कर भर्त्‍सना, पैकान-ए-कज़ा- मौत की बर्छी
मुंसिफ-ए-शहर – न्‍यायाधिपति, वहदत- एकता, अरबाब-ए-जफ़ा–अत्‍याचार करने वाला खु़दा  

मंगलवार, 23 अक्तूबर 2012

गुलज़ार , मुंबई


Gulzar

आदतन हम ने ऐतबार किया

तेरी राहों में हर बार रुक कर

हम ने अपना ही इन्‍तज़ार किया

अब ना माँगेंगे जिन्‍दगी या रब

यह गुनाह हमने एक बार किया

कविता संसार से साभार

सोमवार, 22 अक्तूबर 2012

काका हाथरसी

काका
अनुशासनहीनता और भ्रष्टाचार
बिना टिकट के ट्रेन में चले पुत्र बलवीर
जहाँ मूडआया वहीं, खींच लई ज़ंजीर
खींच लई ज़ंजीर, बने गुंडों के नक्कू
पकड़ें टी. टी. गार्ड, उन्हें दिखलाते चक्कू
गुंडागर्दी, भ्रष्टाचार बढ़ा दिन-दूना
प्रजातंत्र की स्वतंत्रता का देख नमूना
 भ्रष्टाचार
राशन की दुकान पर, देख भयंकर भीर
क्यूमें धक्का मारकर, पहुँच गये बलवीर
पहुँच गये बलवीर, ले लिया नंबर पहिला
खड़े रह गये निर्बल, बूढ़े, बच्चे, महिला
कहँ काका' कवि, करके बंद धरम का काँटा
लाला बोले - भागो, खत्म हो गया आटा
 घूस माहात्म्य
कभी घूस खाई नहीं, किया न भ्रष्टाचार
ऐसे भोंदू जीव को बार-बार धिक्कार
बार-बार धिक्कार, व्यर्थ है वह व्यापारी
माल तोलते समय न जिसने डंडी मारी
कहँ 'काका', क्या नाम पायेगा ऐसा बंदा
जिसने किसी संस्था का, न पचाया चंदा

रविवार, 21 अक्तूबर 2012

श्रद्धा जैन, सिंगापुर

श्रद्धा जैन
घटा से घिर गई बदली नज़र नहीं आती
बहा ले नीर तू उजली नज़र नहीं आती
हवा में शोर ये कैसा सुनाई देता है
कहीं पे गिर गई बिजली नज़र नहीं आती
हैं चारों ओर नुमाइश के दौर जो यारो
दुआ भी अब यहाँ असली नज़र नहीं आती
चमन में ख़ार ने पहने गुलों के चेहरे हैं
कली कोई कहाँ कुचली नज़र नहीं आती
पहाड़ों से गिरा झरना तो यूँ ज़मीं बोली
ये दिल की पीर थी पिघली नज़र नहीं आती

शनिवार, 20 अक्तूबर 2012

कुँअर बेचैन, मुरादाबाद (उ0प्र0)

उँगलियाँ थाम के खुद चलना सिखाया था जिसे
राह में छोड़ गया राह पे लाया था जिसे
उसने पोंछे ही नहीं अश्क मेरी आँखों से
मैंने खुद रोके बहुत देर हँसाया था जिसे


बस उसी दिन से खफा है वो मेरा इक चेहरा
धूप में आइना इक रोज दिखाया था जिसे
छू के होंठों को मेरे वो भी कहीं दूर गई
इक गजल शौक से मैंने कभी गाया था जिसे
दे गया घाव वो ऐसे कि जो भरते ही नहीं
अपने सीने से कभी मैंने लगाया था जिसे
होश आया तो हुआ यह कि मेरा इक दुश्मन
याद फिर आने लगा मैंने भुलाया था जिसे
वो बड़ा क्या हुआ सर पर ही चढ़ा जाता है
मैंने काँधे पे `कुँअर' हँस के बिठाया था जिसे
कविता कोश से साभार

शुक्रवार, 19 अक्तूबर 2012

द्वारका लाल गुप्‍ता 'बेकल', बाराँ (राज0)

मेरे हमसफ़र मुझे माफ़ कर मेरा रास्‍ता कुछ और है।
तेरी ज़िन्‍दगी कुछ और है मेरा फ़लसफ़ा कुछ और है।
तू सुन न सुन तेरी रज़ा मरी शायरी मेरी बन्‍दगी,
मैं बना न पाया ताज पर मेरी साधना कुछ और है।
तेरी हर खुशी मेरी खुशी तेरा दर्द ही मेरा दर्द है,
मैं वो नहीं कुछ और हूँ मेरी दास्‍ताँ कुछ और है।
तेरी शक्‍ल में कुछ बात है जो मेरे दिल को भा गई,
तू नसीब है किसी और का मेरा राज़दाँ कुछ और है।
तू पली है फूलों के दरमियाँ मेरा जन्‍म ही ख़ारों में है,
तेरा मर्तबा कुछ और है मेरा मर्तबा कुछ और है।
'बेकल’ नहीं तू बेवफ़ा तेरा दीन पर ईमान है,
तुझे दोष देते वो बेवज़ह तेरा इम्‍तहाँ कुछ और है।

गुरुवार, 18 अक्तूबर 2012

गिरीश कुमार श्रीवास्‍तव, जौनपुर (उ0प्र0)

1
कभी गैरों के सिर का बोझ अपने सिर उठाया क्‍या?
तुम्‍हारी जिन्‍दगी का पल किसी के काम आया क्‍या?
अँधेरे खुद दीये की राह में आने से डरते हैं,
अँधेरे से डर कर कभी दीये ने सर उठाया क्‍या?
2
उतर न जाये गर दिल में मधुर गीत नहीं।
छू न ले दिल को जो संगीत वो संगीत नहीं।
गम हो या हो खुशी जो साये की तरह साथ रहे
धड़कनों से है जुदा गर तो कोई मीत नहीं
3
फूल काँटों में है पला सीखो
जिन्‍दगी जीने की कला सीखो
व्‍यक्तिगत स्‍वार्थ से ऊपर उठ कर
कैसे दुनिया का हो भला सीखो
4
तकाज़ा वक्‍़त का ठहरा नहीं है।
समंदर दिल से तो गहरा नहीं है।
तलाशोगे तो पाओगे नज़र में,
मोहब्‍बत का कोई चेहरा नहीं है
5
मधुर रस गंध से भीगा हुआ पल याद आता है
न जाने क्‍यूँ बीता हुआ कल याद आता है
कभी छू कर नहीं गुजरी तपिश  सर को मेरे भाई
मुझको ममतामयी माँ का वो आँचल याद आता है
6
किसी परिंदे को पाखों से जुदा मत करना
तोड़ कर फूलों को शाखों से जुदा मत करना।
मेरे मेहबूब बस इतनी सी तमन्‍ना है मेरी
छीन कर ख्‍वाबों को आँखों से जुदा मत करना

दृष्टिकोण-7 से साभार

बुधवार, 17 अक्तूबर 2012

डा0 ललित फरक्‍या 'पार्थ', मन्‍दसौर (म0प्र0)

नव निर्माण की चुनौती
कायाकल्‍प की आशा
विकास की सोच
साकार होगी नि:स्‍वार्थता से
समाज सुधार की धारणा
जीवन मूल्‍यों की रक्षा
राष्‍ट्र की प्रगति
सम्‍भव होगी एकता से।
मातृभूमि की अस्मिता
मान मूल्‍यों की उत्‍कृष्‍टता
समरसता की अवधारणा
अक्षुण्‍ण रहेगी समानता से।
बौद्धिक शक्ति की लब्‍धता
विकास क्षेत्र की प्रवीणता
संस्‍कृति की अटूटता
सुरक्षित रहेगी समर्पण से।
सर्वधर्म समभाव से अनुप्राणित
स्‍वस्‍फूर्त ऊर्जा से अनुशासित
दायित्‍व-बोध से सुस्‍थापित
इस राष्‍ट्र की सशक्‍तता हो
सदा अबाधित।।

दृष्टिकोण-7 से साभार  

मंगलवार, 16 अक्तूबर 2012

राजेन्‍द्र तिवारी, झालावाड़

वो समंदर पा कर भी प्‍यासा लगा
दुनिया से बड़ा ही रुआँसा लगा।
मुद्दतों में जिस शोहरत को हासिल किया
वक्‍त खोने में उसको जरा सा लगा।
मौसम सा आलम बदलता गया
दरमियाँ दिलों के कुहासा लगा।
मुसीबत में वो गुदगुदा के गया
आदमी सीरत में खुदा सा लगा।
अपनों ज़ख्‍मों के तोहफ़े दिये
बेगानों से मिलके मज़ा सा लगा।
सज़दे में उसके थी नूरानियाँ
दुआओं में असर भी खुदा सा लगा।
गर्दिशों में जो हमसाया लगा।
खुशियों में मेरी क्‍यूँ खफ़ा सा लगा।