सोमवार, 1 अक्तूबर 2012

हितेश कुमार शर्मा, बिजनौर

किसने लिखा है भाल पर भारत के वंदे मातरम्
यह कौन उषा काल में गाता है वंदे मातरम्
हम हैं अभी पहने हुए अंग्रेजियत की बेड़ियाँ
बस व्‍यंग्‍य सा लगता है हमको मित्र वंदे मातरम्
हो दासता से मुक्‍त अपनी भरती माँ भारती
होगा तभी तो सत्‍य शाश्‍वत घोष वंदे मातरम्
इस देश में अब देशहित की बात होती ही नहीं
बस चल रहा भारत भरोसे राम वंदे मातरम्
है धार्मिक उन्‍माद की ऐसी पराकाष्‍ठा यहाँ
कुछ लोग कहने को नहीं तैयार वंदे मातरम्
न्‍यायालयों, कार्यालयों में है सहस्रों रिक्तियाँ
भरता नहीं कोई उन्‍हें नि:स्‍वार्थ वंदे मातरम्
आत्‍मा हमारी मर गई परमात्‍मा भी खो गया
हावी है सुविधा शुल्‍क सिद्धि स्‍वार्थ वंदे मातरम्
हिन्‍दी है हिन्‍दुस्‍तान में परित्‍यक्‍त पत्‍नी की तरह
अंग्रेजियत है प्रेमिका सत्‍ता की वंदे मातरम्
जो देश हम पर कर रहा आतंकियाँ हमले ‘हितेश’
हम साथ उसके खेलते क्रिकेट वंदे मातरम्।

रविवार, 30 सितंबर 2012

त्रिलोक सिंह ठकुरैला

कुण्‍डलिया छंद

(1)
हिंदी भाषा अति सरल, फिर भी अधिक समर्थ
मन मोहे शब्दावली, भाव-भंगिमा, अर्थ
भाव-भंगिमा, अर्थ, सरल है लिखना पढना
अलंकार, रस, छंद और शब्दों का गढ़ना
'
ठकुरेला' कविराय, सुशोभित जैसे बिंदी
हर प्रकार संपन्न, हमारी भाषा हिंदी
(2)

अपनी भाषा है,सखे, भारत की पहचान
अपनी भाषा से सदा,बढ़ता अपना मान
बढ़ता अपना मान, सहज संवाद कराती
मिटते कई विभेद, एकता का गुण लाती
'
ठकुरेला' कविराय, यही जन जन की आशा
फूले फले सदैव, हमारी हिंदी भाषा
(3)

हिंदी को मिलता रहे, प्रभु, ऐसा परिवेश
हिंदी-मय हो एक दिन, अपना प्यारा देश
अपना प्यारा देश, जगत की हो यह भाषा
मिले मान-सम्मान, हर तरफ अच्छा-खासा
'
ठकुरेला' कविराय, यही भाता है जी को
करे असीमित प्यार, समूचा जग हिंदी को
(4)

अभिलाषा मन में यही, हिंदी हो शिरमौर
पहले सब हिंदी पढ़ें, फिर भाषाएँ और
फिर भाषाएँ और, बजे हिंदी का डंका
रूस,चीन,जापान, कनाडा हो या लंका
'
ठकुरेला' कविराय, लिखे नित नव परिभाषा
हिंदी हो शिरमौर, यही अपनी अभिलाषा