प्यार
में अच्छी लगे तकरार भी.
जीत में मिलती रही है हार भी.
जीत में मिलती रही है हार भी.
बाग़
सब मिलते नहीं फूलों भरे,
संग फूलों के मिलेंगे ख़ार भी.
संग फूलों के मिलेंगे ख़ार भी.
राह
कैसी भी मिले चलते रहो,
ढूँढ़ लोगे एक दिन तुम यार भी.
ढूँढ़ लोगे एक दिन तुम यार भी.
बात
तब दोनों तरफ ही आग हो,
टूट के करते हों' दोनों प्यार भी.
टूट के करते हों' दोनों प्यार भी.
युद्ध
में अरु प्रेम में जायज है'
सब,
है जुनूँ तो है झुका संसार भी.
है जुनूँ तो है झुका संसार भी.